Friday, September 4, 2009

ऐसे भी मिलती है जॉब


क्या आप बेरोजगार हैं? जगह-जगह बायोडाटा बांटते-बांटते थक गए हैं। आश्सवासनों के साए मे चल रही नौकरी की तलाश अब मायूसी में बदलने लगी है। तो एलेक्स से सीख लीजिए। हम वह दोहराने को नहीं कह रहे जो 23 वर्षीए एलेक्स कियर्न्स ने किया। बल्कि कुछ ऐसा करने को कह रहे हैं जिससे लोगों का ध्यान आप पर जाए। क्योंकि ऐसे भी मिलती है नौकरी। लंबे समय से जॉब की तलाश करते-करते एलेक्स थक गया था। वह स्वानसी यूनिवर्सिटी से फ्रेंच और इटालियन भाषा में स्नातक था। उसने एक प्रतियोगिता में ट्रेफल्गर स्क्वॉयर के एक हिस्से पर एक घंटे का वक्त बिताने का कांटेस्ट जीता था। अधिकतर लोग इस समय का इस्तेमाल किसी इवेंट के प्रमोशन के लिए करते हैं। लेकिन नौकरी की आस में बैठे एलेक्स को जब सारे दरवाजे बंद दिखने लगे तो उसने यहां अपनी ‘कार्यक्षमताओं’ का विशाल प्रदर्शन कर डाला। एलेक्स ने ट्रेफल्गर स्क्वॉयर पर अपने बायोडाटा का एक बड़ा पोस्टर बनाकर टांग दिया। इस पर उसने लिखा था ‘सेव ए ग्रेजुएट, गिब मी ए जॉब।’ आश्चर्यजनक रूप से उसका यह टोटका काम कर गया। एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेस डेवलेपमेंट ग्रुप ने उससे संपर्क किया। एक टेलीफोन साक्षात्कार के बाद उसे अंतिम 16 के रूप में कंपनी में बुलाया गया। जहां वह जॉब पाने वाले तीन भाग्यशालियों में से एक था। अब एलेक्स कंपनी के लंदन कार्यालय में सेल्स एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रहा है। उसका काम ब्रिटेन और अन्य देशों की कंपनियों को परामर्श उपलब्ध कराना है। इसके बाद उसे एक एड कंपनी ने भी जॉब ऑफर की। दक्षिण पश्चिम लंदन के किंगस्टन में रहने वाले केयर्न्स के मुताबिक, ‘यह खुद को बेचने का शानदार मौका था और मैंने इसे गंवाया नहीं।’

No comments:

Post a Comment