Friday, June 4, 2010

नक्सली दहशत से जनगणना मुश्किल

छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के तीन अति संवेदनशील जिलों के तीन सौ से अधिक गांवों में जनगणना कार्य किया जाना नामुमकिन है तथा कुछ इलाकों में जनगणना कार्य के लिए

हेलीकाप्टर की मांग की गई है 1 नक्सली बहुल इन संवेदनशील इलाकों के ग्राम प्रमुख और पंचायत

प्रतिनिधि इस कार्य में सहयोग करने से कतरा रहे हैं 1 इन क्षेत्रों में

नक्सली जनगणना कर्मचारियों को लौटा रहे हैं तथा उनके दस्तावेजों

को आग के हवाले कर रहे हैं 1

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के 214 गांव में

जनगणना कार्य किया जाना नामुमकिन लग रहा है जिसमें

भोपालपटनम तहसील के 70 .बीजापुर तहसील के 40. भैरमगढ

तहसील के 40 तथा उसूर विकासखंड के 60 गांव शामिल हैं 1 भैरमगढ

इलाके में नक्सलियों ने कर्मचारियों के दस्तावेज लूटकर उसे आग के

हवाले कर दिये तथा इन गांवों में पहुंचे कर्मचारियों को नक्सलियों ने

जनगणना कार्य नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी और उन्हें वापस

लौटा दिया1

जिला प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए ग्राम प्रमुख और

पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर संवेदनशील इलाके में जनगणना

कार्य कराने का अनुरोध किया है लेकिन लोगों ने इसे नजरअंदाज कर

दिया1 अब प्रशासन द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार में जनगणना की

मुनादी करने की तैयारी की जा रही है 1

दंतेवाडा जिले के कोंटा विकासखंड की 57 ग्राम पंचायतों के

लगभग दो सौ अतिसंवेदनशील इलाकों में कर्मचारियों ने अपनी जान

जोखिम में डाल जनगणना कार्य को बखूबी निभाया1 इसके बावजूद

इस इलाके के लगभग पचास गांवों में जनगणना कार्य नहीं हो पाया 1

कुछ इलाकों में पहुंचने के लिये हेलीकाप्टर की मांग की गई है 1 साथ

ही साप्ताहिक हाट बाजारों में भी जनगणना कार्य किए जाने की तैयारी

भी चल रही है 1

नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के 337 गांवों में से 75

गांवों में जनगणना कर्मचारी किसी भी स्थिति में जनगणना कार्य को

संपन्न नहीं करा सकते 1 नक्सलियों ने इन इलाकों से कर्मचारियों को

भगा दिया और 26 गांव में कर्मचारियों का सामान लूट लिये तथा 49

गांवों से कर्मचारियों को वापस भेज दिया1 अब यहां के हाट बाजार में

जनगणना कार्य कराए जाने के लिये तैयारी की जा रही है 1

इधर संवेदनशील क्षेत्रों से लौटे कर्मचारियों ने बताया कि दहशत भरे

माहौल में इन इलाकों में वे जनगणना कार्य के लिऐ गये थे लेकिन

नक्सलियों ने उन्हें लौटा दिया1

--------

No comments:

Post a Comment